SC में रिजवी की याचिका को लेकर बोले फरंगी- कोई भी ताकत ‘कुरान’ से एक शब्द नहीं हटा सकता

punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 06:55 PM (IST)

लखनऊः शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने से संबंधित पीआईएल दाखिल की है। जिसमें उन्होंने कुछ आयतों को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला बताया है। उनके इस याचिका को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा देखा जा रहा है। वहीं इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बयान जारी किया है।

फरंगी ने कहा कि कुरान इंसानों की रहनुमाई और हिदायत के लिए है और अल्लाह खुद कुरान कि हिफाज़त करने वाला है। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत एक शब्द भी नहीं बदल सकती। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता ने दुनिया के करोड़ों मुसलमानों के जज्बातों को ठेस पहुंचाई जिससे हमारे देश की बदनामी पूरी दुनिया में हो रही है। इसलिए हमें पूरी उम्मीद कि सुप्रीमकोर्ट इस याचिका को खारिज कर देगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सख्त कार्रवाई करे जिससे फिर किसी की हिम्मत ना हो।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi