अखिलेश यादव के करीबी फ्रैंक हुज़ूर से आज खाली कराया जाएगा सरकारी आवास

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 11:45 AM (IST)

लखनऊः अखिलेश यादव के बेहद करीबी फ्रैंक हुज़ूर को आज सरकारी आवास से बाहर निकाला जाएगा। राज्य सम्पत्ति विभाग पुलिस की मदद से कार्रवाई करेगा। सीओ कैंट के सुपरविजन में आवास खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि फ्रैंक हुज़ूर अनाधिकृत रूप से सरकारी बंगले में रह रहे हैं।

बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव समेत सभी ने सरकारी आवास खाली कर दिया, लेकिन फ्रैंक हुज़ूर राज्य सम्पत्ति विभाग के आदेश के बावजूद B5 दिलकुशा आवास महीनों से खाली नहीं कर रहे।

शासन ने यह बंगला बाल आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा को आवंटित किया है। फ्रैंक हुज़ूर यादव की हठधर्मिता की वजह से प्रीति वर्मा को अबतक आवास नहीं मिल पाया है।  सूत्रों के अनुसार राज्य सम्पत्ति विभाग के कुछ अधिकारी भी फ्रैंक हुज़ूर पर मेहरबान हैं। बताया जा रहा है कि फ्रैंक हुज़ूर 38 बिल्लियों के साथ सरकारी आवास पर कब्ज़ा किए हुए हैं।38 बिल्लियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर नगर निगम इसकी जांच करेगा। वन विभाग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है।

 

Ruby