खुशखबरी: इस दिन नि:शुल्क कर सकते हैं ताजमहल का दीदार

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 11:36 AM (IST)

आगराः भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ईद-उल-जुहा पर 3 घंटे तक ताजमहल में प्रवेश नि:शुल्क रखने का निर्णय लिया है। इस सुविधा का लाभ देशी-विदेशी सभी पर्यटक उठा सकेंगे।

इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद बसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि ईद-उल-जुहा 12 अगस्त को है और ताजमहल में नमाज के लिए इस दिन तीन घंटे प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। स्वर्णकार ने बताया कि यह अवधि सुबह 7 से 10 बजे तक रहेगी और इस दौरान सैलानी भी मुफ्त प्रवेश पा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि सुबह सात से दस बजे तक ताजमहल की पूर्वी एवं पश्चिमी गेट स्थित खिड़कियां बंद रहेंगी।

Deepika Rajput