महिलाओं के लिए निशुल्क बस यात्रा को CM योगी ने दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 12:17 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों को उपहार दिया है। मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर से बहनों के लिए निःशुल्क बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहां कि सरकार ने बहनों के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की है। जिससे वह अपने भाइयों की कलाइयों में रक्षा के सूत्र को बांध सकें। यह सुविधा बहनों को रात्रि 12 बजे तक दी गई है। यह बहुत महत्वपूर्ण पवित्र पर्व है। इस दिन भाई अपने बहन की रक्षा और सुरक्षा का संकल्प लेता है। मैं इस अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं।

बता दें कि, परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों को 25 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 26 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक ये सुविधा मान्य होगी। बहनों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की गई है। भीड़ को देखते हुए दिल्ली रूट पर 6, लखनऊ रोड पर 18, कानपुर रूट पर 10, वाराणसी रोड पर 5 और इलाहाबाद रोड पर 5 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। 

Deepika Rajput