मायावती का BJP पर हमला, बोलीं- मुफ्त कोरोना वैक्सीन, राशन अहसान नहीं सरकार का कर्तव्य

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 01:07 PM (IST)

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार कोरोना वैक्सीन और मुफ्त राशन वितरण को मौजूद चुनाव में भुना रही है जबकि यह सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह बेसहारा लोगों की मदद करे।

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना वैक्सीन व पीड़ितों को राशन देने को यूपी में चुनावी स्वार्थ की खातिर भुनाने में लगी हुई है, जबकि यह उसकी संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वह बेसहारा बने नागरिकों की मदद करे। यह कर्तव्य है एहसान नहीं, किन्तु रोजी-रोजगार छीनकर मुफ्त राशन व टीका यह कैसी अजब राजनीति।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सात मार्च को नौ जिलों की 54 सीटों के लिए मतदान होगा। शनिवार शाम इस चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो जायेगा। इससे पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चरम पर है।

Content Writer

Mamta Yadav