फ्रांसीसी राजदूत एमैनुएल लेनिन गोरखनाथ मंदिर में पूजा के लिए हुए शामिल

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 01:41 PM (IST)

गोरखपुर: भारत में फ्रांस के राजदूत एमैनुएल लेनिन बृहस्पतिवार को गोरखनाथ मंदिर गए और वहां पूजा में शामिल हुए। गोरखनाथ मंदिर के एक पदाधिकारी ने बताया कि फ्रांसीसी राजदूत ने शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के दर्शन किए और पूजा में भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि लेनिन करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर परिसर में रहे और उन्होंने नाथ सम्प्रदाय के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने गोशाला में गायों को गुड़ भी खिलाया। पदाधिकारी ने बताया कि मंदिर प्रबंधन ने फ्रांसीसी राजदूत को गीता प्रेस और गोरखनाथ मंदिर द्वारा फ्रेंच और अंग्रेजी में प्रकाशित धर्म एवं संस्कृति से जुड़ी किताबें भेंट कीं। लेनिन बुधवार देर शाम गोरखपुर पहुंचे थे। 

Tamanna Bhardwaj