सहेली ही बनी दुश्मन! अपने दरिंदे पिता और उसके दो दोस्तों के किया हवाले, 12 दिनों तक बंधक बनाकर किया घिनौना कांड, मासूम की जिंदगी बनाई नर्क

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 06:07 PM (IST)

हापुड़ : उत्तर प्रदेस के हापुड़ जिले से 14 वर्षीय नाबालिग के साथ हैवानियत का रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि जिले के पिलखुवा क्षेत्र में किशोरी को उसकी सहेली ने बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया। फिर सहेली और उसके भाई ने किशोरी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। इसी बात का फायदा उठाते हुए सहेली के पिता और उनके दो दोस्तों ने किशोरी के साथ 13 से 25 नवंबर तक बंधक बनाकर लगातार गैंगरेप किया। 

नशीला पदार्थ पिलाकर कमरे में बंद किया
पीड़िता के अनुसार, होश में आने पर उसने खुद को एक बंद कमरे में पाया, जहां तीनों आरोपित मौजूद थे। कई दिनों तक उसे उसी कमरे में कैद कर रखा गया। विरोध करने पर उसे धमकाया गया, उसके साथ मारपीट की गई और बार-बार नशीला पदार्थ दिया गया। 

25 नवंबर को बेसुध मिली पीड़िता
पीड़िता की मां ने बताया कि 13 नवंबर की शाम किशोरी अचानक लापता हो गई थी। नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट पिलखुवा कोतवाली में दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया। लगातार दौड़-भाग करने के बावजूद थाना पुलिस कार्रवाई में ढ़िलाई करती रही। 25 नवंबर को एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा सूचना मिलने पर पीड़िता की मां आरोपितों के घर पहुंचीं। वहां एक कमरे में उनकी बेटी बेसुध पड़ी मिली। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। 

होश आने पर किशोरी ने किया दर्दनाक सच का खुलासा 
होश में आने के बाद किशोरी ने अपनी मां को पूरी घटना बताई। उसने कहा कि उसकी सहेली ने उसे धोखे से घर बुलाया, नशीला पदार्थ पिलाया, और फिर सहेली के पिता व दो दोस्तों ने लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने बताया कि उनके पति किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, इसलिए घर की जिम्मेदारी वह अकेले श्रम-मजदूरी करके निभाती हैं। बेटी का लापता होना और इस हालत में मिलना उनके लिए भारी सदमा था। मां ने यह भी आरोप लगाया कि थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में देरी की और आरोपी समझौता कराने की कोशिश कर रहे थे।

दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी
थाना स्तर पर कार्रवाई न होने पर महिला ने एसपी से शिकायत की। इसके बाद पिलखुवा पुलिस ने 29 नवंबर को सहेली के पिता और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपी और सहेली के रिश्ते के भाई की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।

आरोपीयों पर दर्ज हुए गंभीर मामले
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) और POCSO अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आश्वासन दिया है कि सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें शामिल हैं: 
*सामूहिक बलात्कार
*अवैध कारावास
*जहर देकर चोट पहुंचाना
*अपहरण
*POCSO एक्ट की संबंधित धाराएं

यह भी पढ़ें : 83 की उम्र में भी नॉनस्टॉप दिन रात काम कर रहे हैं Amitabh Bachchan, सुबह साढ़े 5 बजे तक चली शूटिंग, अपने पोस्ट में बयां किया दिल में छिपा दर्द 

UP Desk: बॉलीवुड के सुपरस्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने Tumblr अकाउंट के माध्यम से अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और उनसे बात करते देखे जाते हैं। हालांकि, अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बिग बी ने अपने लेट अपडेट्स के लिए माफ़ी मांगते हुए बताया कि वह लंबे समय तक काम कर रहे थे। शूटिंग पूरी रात चलती रही जिसके चलते वह सुबह के 5 बजे अपने ब्लॉग को अपडेट करने बैठे। बिजी शेड्यूल के कारण वह ब्लॉग समय पर डालना भूल गए थे .... पढ़ें पूरी कबर....   

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static