दोस्तों ने ही किया दोस्त का मर्डर; फिर चिमनी में छिपाई लाश और 5 दिन तक डाला नमक, जानिए क्यों दी दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 02:04 PM (IST)

संभल: यूपी के संभल से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर पुलिस ने पांच दिन पहले लापता हुए युवक का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव जंगल में बंद पड़े ईंट भट्टे की चिमनी से बरामद किया है। साथ ही इस हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, युवक का मर्डर उसके दो करीबी दोस्तों ने ही किया है और दोस्ती के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया। 

जानिए पूरा मामला 
जिले में असमोली थाना इलाके के गुमसानी गांव का ये पूरा मामला है। गांव का रहने वाला युवक मोनू 15 सितंबर को गांव में चल रही रामलीला देखने के लिए कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। मोनू के वापस न लौटने पर परिजनों ने मोनू को काफी तलाश किया, लेकिन मोनू नहीं मिला तो असमोली थाने में मोनू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को उसके दोस्त पर शक हुआ। पुलिस ने दोस्त अर्पित से पूछताछ की। इस दौरान उसने हत्या का सारा सच बता दिया।  

क्यों कर दी हत्या? 
पूछताछ में मृतक के दोस्त ने हत्या करने की वजह बताई। उसने बताया कि मोनू के गले में एक चेन पड़ी थी। वो चेन नकली थी, लेकिन उन्होंने असली समझकर उसे हासिल करना चाहा। इसी लालच में उसने अपने अन्य दो दोस्त बॉबी और शोभित के साथ मिलकर मोनू की हत्या कर दी। 

हत्या के बाद चिमनी में दबाया शव 
हत्या के बाद उन्होंने शव को ईंट भट्टे की चिमनी में दबा दिया। उस पर नमक भी डाला ताकि शव जल्दी गल जाए। पुलिस ने इन आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया। इसके बाद आरोपी अर्पित और बॉबी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा आरोपी शोभित अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static