फ्रेंडशिप डे पर सैंड आर्ट बनाकर छात्रों ने की देश को एकता में पिरोने की कोशिश

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 11:51 AM (IST)

इलाहाबादः आज पूरी दुनिया फ्रेंडशिप डे मना रही है। लोग अपने दोस्तों को तरह-तरह के तोहफे देकर इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं। संगम नगरी इलाहाबाद में फ्रेंडशिप डे के मौके पर फाइन आर्ट के छात्रों ने रेत पर सैंड आर्ट बनाकर देश को एकता में पिरोने की कोशिश की है।

छात्रों ने एक तरफ टोपी, दाढ़ी और सफेद लिबास में मुस्लिम तो वहीं दूसरी तरफ केसरिया रंग में एक हिंदू युवक को दर्शा कर धार्मिक एकता का संदेश दिया है। छात्रों का कहना है कि सैंड आर्ट के माध्यम से हमने अखंड भारत को एकता के रूप में दिखाया है। आज देश में धार्मिक कट्टरता बहुत बढ़ गई है, जो हमे दंगों के रूप में देखने को मिलती है।

इसी धार्मिक कट्टरता को खत्म करने के लिए हमने यह सैंड आर्ट बनाया है। इस मौके पर हम देशवासियों से मिल-जुलकर रहने की अपील करते हैं।


 

Deepika Rajput