योगी सरकार का बड़ा फैसला: 1 जून से पूरे प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को लगेगी वैक्सीन

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 10:18 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में खतरनाक महाकारी कोरोना वायरस के सेकेंड स्ट्रेन पर अंकुश लगाने के साथ ही थर्ड स्ट्रेन को लेकर योगी सरकार ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक जून से टीकाकरण अभियान की शुरूआत करने का फैसला किया है। जिसके तहत प्रदेश में एक जून से सभी जिलों में 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। अब तक यह सुविधा 27 जिलों मे ही उपलब्ध थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एक जून से पूरे प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकारण किया जाएगा। इसको वृहद अभियान के रूप में लिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश का कोई भी नागरिक टीकाकरण से वंचित न रहे। सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण की सुविधा की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही जिलों में मीडिया तथा न्यायिक सेवा से जुड़े लोगों के लिए अलग से कैम्प की भी व्यवस्था की जा रही है।

गौरतलब है कि अब तक प्रदेश के 27 जिलों में ही 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था। मुख्यंमंत्री ने अब इसके सभी जिलों में बढा दिया है।   

Content Writer

Umakant yadav