SSP से लेकर योगी तक लगाई थी फरियाद पर नहीं मिला दिव्यांग को इंसाफ

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 05:20 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बेहतर कानून-व्यवस्था को लेकर जहां चिंतिंत नजर आ रही है, वहीं मेरठ के एसएसपी दफ्तर की तस्वीर उन दावों की पोल खोल रही हैं। पुलिस उत्पीड़न का शिकार एक दिव्यांग युवक इस कड़ी धूप में धरने पर बैठा हुआ है। जिसकी फरियाद सुनने वाला जिले में कोई अफसर नहीं हैं।

न्याय की मांग में बैठा धरने पर
दरअसल इंचौली निवासी यह दिव्यांग युवक पुलिस के ही उत्पीड़न का शिकार होकर एसएसपी दफ्तर के सामने धुप में घरना दे रहा है। जहां हर कोई उसके बराबर से निकल कर जा रहा है, लेकिन सभी लोग तमाशबीन बने हुए दिख रहे है।

दबंगों ने जबरन फैंका ट्रेन के नीचे, कटी एक टांग
मामला मीडिया में आने के बाद एसएसपी खुद युवक के पास आए और उसकी समस्या सुनी। पीड़ित मनोज का कहना है कि कुछ लोगों ने पहले नौकरी लगवाने के नाम पर हमसे पैसे लिए, लेकिन नौकरी नहीं मिलने के बाद हमने जब उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने जान से मारने की नियत से उसको जबरन उठाकर ट्रैन के नीचे फेंक दिया।

कोई भी नहीं कर रहा मदद
जिसके कारण उसकी टांग कट गई। उन्हीं दबंगों पर कार्रवाई के लिए वह पुलिस के चक्कर लगा रहा है। मनोज का कहना है कि वह अपनी समस्या सीएम योगी तक पंहुचा चुका है, लेकिन पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है।