आज से इलाहाबाद के 2 दिवसीय दौरे पर CM योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 11:27 AM (IST)

इलाहाबादः सूबे की कानून- व्यवस्था में सुधार और कमियों का जाएजा लेने के लिए इन दिनों सीएम योगी दौरे कर रहे है। अयोध्या में 2 दिवसीय दौरे के बाद आज सीएम संगम नगरी इलाहाबाद दौरे पर है। 

यह रहा पूरा कार्यक्रम
योगी सर्किट हाउस में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक संगम क्षेत्र के घाटों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद संगम क्षेत्र में लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन करेंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ शाम 6.30 बजे से 7 बजे तक हरिहर गंगा आरती में शामिल होंगे।

4 जून को करेंगे समीक्षा बैठक
4 जून को 9.30 बजे से 10.30 बजे तक भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे। 10.45 बजे उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में ऊर्जा विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। 11.20 से 11.50 बजे तक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक अर्द्धकुंभ मेला तैयारियों की गहन समीक्षा करेंगे। दोपहर 2 बजे से इलाहाबाद मंडल के विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा कर अफसरों को हिदायत देंगे। योगी शाम 5.15 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

UP POLITICAL NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-