लखनऊ के Lulu मॉल के बाहर उग्र प्रदर्शन, हनुमान चालीसा पाठ के लिए पहुंचे 15 लोग हिरासत में

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 03:52 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में लुलु मॉल के बाहर एक बार फिर हिंदू महासभा के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारी मॉल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों के हाथों में भगवा झंडे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारी जय श्री राम का नारा भी लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने करीब 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

दरअसल मामला हाल में खुले लुलु मॉल का है. कुछ दिन पहले ही सीएम योगी ने लुलु मॉल का लखनऊ में उद्घाटन किया था। जिसके बाद मॉल में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया। मॉल के भीतर कुछ लोगों ने नामज पढ़ी जिसके बाद हिंदू महासभा के लोग इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj