योगी सरकार में बिचौलियों का खेल खत्म, किसानों को हुआ शत-प्रतिशत फायदा: शाही

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 09:51 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) ने बुधवार को कहा कि किसानों (Farmers) के लिए चलायी जा रही सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ किसानों को मिल रहा है और बिचैलियों का खेल समाप्त हो गया है।

सरकार की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ किसानों को मिल रहा
अखिल भारतीय सरदार पटेल, सेवा संस्थान परिसर में विराट किसान मेले का उद्घाटन करने के बाद शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में किसानों के लिए चलायी जा रही सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ किसानों को मिल रहा है। बिचैलियों का खेल समाप्त हो गया है। मेला 08 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा धान की खरीद व्यापक स्तर पर की जा रही है, जिससे किसानों को अपना धान क्रय करने में कोई परेशानी न हो और पैसा उनके खाते में दिया जा रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार किसानों की उपज का उचित मूल्य उन्हें दे रही है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हुई है और उनका जीवन स्तर ऊंचा हुआ है।

किसानों को अपनी मिट्टी के अनुरूप फसल लगानी चाहिए
उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार द्दढ़संकल्पित है और इसके लिए लगातार कार्य किए जा रहे है। शाही ने किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने की वकालत की। किसान इस दिशा की ओर जागरूक हो, इसके लिए हम सबकों मिलकर प्रयास करना होगा। कुछ किसान भाई जैविक खेती कर रहे है। अमृत महोत्सव काल में किसान समृद्ध हो, इसी लक्ष्य के साथ सरकार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तिलहन खेती को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयास का ही परिणाम है कि इस बार प्रदेश में रिकाडर् स्तर पर सरसों का उत्पादन होने जा रहा है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का कार्य सरकार कर रही है, इस कार्य में किसानों को भी पूरा सहयोग देना चाहिए तथा प्राकृतिक खेती को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा किसानों को अपनी मिट्टी की जांच कराकर उसके अनुरूप फसल लगानी चाहिए।

Content Writer

Mamta Yadav