राहुल गांधी का आरोप, UP की 2 आदिवासी महिलाओं को अवैध तरीके से रखा गया है हिरासत में

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 10:40 AM (IST)

सोनभद्र\नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली 2 आदिवासी महिलाओं को हिरासत में लेने की घटना पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पार्टी नेताओं को इस मुद्दे को गंभीरता से उठाना चाहिए।

गांधी ने ट्वीट किया कि अपने मौलिक वन अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली, आदिवासी समाज की सुकारो और किस्मतिया को उत्तर प्रदेश में अवैध तरीके से हिरासत में रखे जाने से काफी चिंतित हूं, मैं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वो इस विषय को वहां गंभीरता से उठाएं।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कांग्रेस के नेता दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सोनभद्र जिले में मौलिक अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे आदिवासी समाज के लोगों पर मुकदमे दर्ज करने का मामला उठाया और कहा कि अधिकारों की लड़ाई लड़ रही सुकारो और किस्मतिया देवी को फर्जी मुकदमों में फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Anil Kapoor