Ganesh Chaturthi 2023: गणेश पूजनोत्सव 19 सितंबर से होगा प्रारंभ, तैयारी शुरु
punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 05:28 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे गणेश पूजनोत्सव 19 सितंबर से धूमधाम से समारोह व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। गणेश पूजनोत्सव को लेकर व्यापक तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। साफ सफाई के साथ पूजन पंडाल आदि का निर्माण युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है।
गोपीगंज नगर में श्री गणेशोत्सव मंडल क्लब पश्चिम मोहाल, श्री गणेश उत्सव मंडल क्लब दुर्गा जी गली सदर मोहाल, श्री गणेश पूजा उत्सव खड़हट्टी मोहाल, श्री बाल गणेश उत्सव मंडल खड़हट्टी मोहाल, श्री गणेश उत्सव मंडल पसियान मोहाल के साथ ग्रामीण क्षेत्र पूरा कानून गोयान, सुजातपुर आदि स्थानों पर मनाया जाएगा। दुर्गा मंदिर गली में दश दिवसीय अनुष्ठान के दौरान प्रथम पूज्य गणेश जी का अलग अलग स्वरुप में जहां श्रृंगार किया जाता है, वही अनेक कार्यक्रम भी आयोजित होगा। विसर्जन में महाराष्ट्रीय ढोल पताका विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।
गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान गणेश के पुनर्जन्म का जश्न मनाया जाता है। गणेश जी को समृद्धि और ज्ञान का देवता भी माना गया है। गणेश चतुर्थी का त्यौहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद महीने की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस साल 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा।