वाराणसी हादसा: मृतकों की याद में दशाश्वमेध घाट पर की गई गंगा आरती

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 10:20 AM (IST)

वाराणसीः वाराणसी हादसे में 18 लोगों की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रदेश भर के लोग इस घटना को लेकर दुख व्यक्त कर रहे हैं। वहीं वाराणसी में लगातार लोग पूजा-पाठ और कैंडल मार्च कर रहे हैं।

बता दें कि, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कैंडल मार्च निकाला, वहीं दशाश्वमेघ घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती मृतकों की याद में गई। देश-विदेश से जुटे तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं ने मां गंगा से मृतकों की आत्‍मा की शांति की कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने 2 मिनट का मौन धारण करके मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि, वाराणसी में मंगलवार को पुल गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। लापरवाही के चलते फ्लाइओवर के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर समेत 4 अधिकारी सस्पेंड किए गए हैं। फ्लाईओवर का निर्माण उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कारपोरेशन करवा रहा था।

Deepika Rajput