कन्नौज में चला गंगा सफाई अभियान, मुस्लिम समाज ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 12:43 PM (IST)

कन्नौजः प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का मकसद गंगा को स्वच्छ कर उसकी जलधारा को अविरल बनाना है। इस अभियान में अब मुस्लिम समाज के लोगों का सहयोग मिलने लगा है। दरअसल आज कन्नौज जिले के मेहंदी गंगाघाट पर मुस्लिम समाज के लोगों ने गंगा नदी में फैली गन्दगी को साफ कर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया। इसके साथ ही गंगा किनारे आयोजित आरती कार्यक्रम में भाग लेकर वहां मौजूद लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि गंगा हमारी मां है इसको साफ रखने के लिए हम सबका सहयोग जरुरी है।

इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज वैसे तो पहले से ही अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए जानी जाती है, लेकिन वर्तमान समय में बदलती परिस्थितियों के बावजूद यहां रहने वाले हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों में आज भी यह तहजीब देखने को मिलती है। इसका जीता जागता उदाहरण गंगा स्वच्छता अभियान में शामिल होने वाले मुस्लिम समाज के लोग हैं। 

मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि गंगा हमारी मां है। इसको साफ रखने में हम सबकी जिम्मेदारी है। उनका समाज गंगा नदी की सफाई करता है और लोगों को गंगा में गंदगी डालने से भी रोकता है। 

Ruby