प्रयागराज में दो हिस्सों में बंटी गंगा गोमती एक्सप्रेस, कपलिंग टूटने से हुआ हादसा...बाल-बाल बचे यात्री

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 09:40 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज-लखनऊ रेलखंड पर मंगलवार सुबह गंगा गोमती एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी हालांकि यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे। बताया जा रहा है कि हादसा रामचौरा रेलवे स्टेशन के पास कपलिंग टूटने से हुआ।      

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि अटरामपुर और रामचौरा स्टेशन के बीच गंगा गोमती एक्सप्रेस की कपलिंग टूट गयी और ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी। कपलिंग टूटने की जानकारी होने पर चालक ने ब्रेक लगाये लेकिन तब तक इंजन एक बोगी को लेकर करीब 200 मीटर आगे निकल चुका था। बाद में इंजन को वापस लाया गया और रेलवे की टेक्निकल टीम ने कपलिंग को जोड़ने का काम शुरू किया। इस दौरान रेल यातायात आंशिक रूप से प्रभावित हुआ और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हो सकी।       

उन्होंने बताया कि ट्रेन प्रयागराज से लखनऊ के लिये जा रही थी कि तभी यह हादसा हुआ। इंजन से बोगियों को जोड़े जाने के बाद ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना किया गया। इस घटना में सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Content Writer

Mamta Yadav