गंगा गोमती एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, बेहाल यात्रियों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 03:57 PM (IST)

इलाहाबादः संगम नगरी इलाहाबाद में बुधवार सुबह गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन बीच रास्ते फेल हो गया। जिसके चलते ट्रेन में सवार मुसाफिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ी। वहीं 3 घंटे के बाद रायबरेली से दूसरा इंजन भेजकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह साढ़े सात बजे इलाहाबाद के अटरामपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी तो इंजन में खराबी की वजह से आगे नहीं बढ़ सकी। स्थानीय रेल कर्मचारियों ने इंजन की मरम्मत करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद रायबरेली से दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

इस दौरान ट्रेन यात्रियों ने खासा हंगामा भी किया। यात्रियों ने ट्रेन के ड्राइवर्स व गार्ड के साथ गाली-गलौज की और उनसे मारपीट करने की भी कोशिश की। कुछ लोगों ने ट्रेन के इंजन पर पत्थर भी फेंके।  

Punjab Kesari