वाराणसी में गंगा नदी खतरे के निशान के करीब, बाढ़ का खतरा बढ़ा

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 04:50 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया, जिससे तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, सोमवार सुबह तक दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर प्रति घंटे 3 सेंटीमीटर की रफ्तार से खतरे के निशान की ओर बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह 8 बजे यहां जलस्तर 65.70 मीटर दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि गत एक सप्ताह के दौरान जलस्तर में लगातार बढ़ौतरी हो रही है।

उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को गंगा का जलस्तर 64.62, 28 को 62.97, 27 को 61.27, 26 को 60.83 और 25 जुलाई को 60.47 मीटर दर्ज किया गया था। गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा घाटों का आपसी संपर्क टूट गया। जिला प्रशासन ने ऐहतियानत सभी प्रकार के व्यवासायीक नावों के परिचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। बांढ़ नियंत्रण एवं आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वाराणसी में गंगा का जलस्तर 71.27 है, जबकि चेतावनी स्तर 70.27 मीटर है।

Anil Kapoor