कानपुर से तैयार होगा गंगा की निर्मलता का खाका

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 03:47 PM (IST)

कानपुरः केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि गंगा की निर्मलता और अविरलता का खाका कानपुर से ही तैयार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ गंगा का हाल जानेंगे और गंगा की स्वच्छता पर मंथन किया जाएगा। 

गंगा को पहले जैसा स्वच्छ बनाने के लिए गंगा एक्शन प्लान बनाया जाएगा, जो गौमुख से गंगा सागर तक लागू होगा। शेखावत बुधवार को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों का जायजा लेने यहां आए और अटल घाट समेत गंगा बैराज का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 14 दिसम्बर को कानपुर दौरा प्रस्तावित है। 

इसी के सिलसिले में शेखावत यहां आए हैं। उन्होंने गंगा बैराज और परिमया नाले का निरीक्षण किया और स्टीमर से अन्य स्थानों को देखा। उन्होंने साफ सफाई के लिये जरूरी निर्देश भी दिए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static