प्रयागराज: कुंभ मेले के बाद खतरे में गंगा का अस्तित्व
punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 04:33 PM (IST)
प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में कुंभ मेले के बाद गंगा का अस्तित्व खतरे में नजर आने लगा है। अप्रैल महीने की शुरुआत में गंगा की जो तस्वीर देखने को मिल है वह बेहद दयनीय है। संगम क्षेत्र में जगह-जगह अभी से ही टापू बन गए हैं और पूरा क्षेत्र रेत के मैदान में तब्दील होता नजर आ रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गंगा की ऐसी तस्वीर मई के आखिरी दिनों में देखने को मिलती है, लेकिन मार्च के महीने में ही ऐसी तस्वीर देखना आश्चर्यचकित है। ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा दिक्कतें मवेशियों और तट के किनारे रहने वाले लोगों को आती है।
लोगों ने बताया कि कुंभ के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी मौजूद था, लेकिन जैसे ही कुंभ खत्म हुआ गंगा विलुप्त होती नजर आ रही है। ऐसी स्थिति में सरकार को जल्द से जल्द बांध से पानी छोड़ना चाहिए ताकि गंगा के अस्तित्व को बचाया जा सके।