मेरठ पहुंची गंगा यात्रा, पूजा-अर्चना कर डिप्टी सीएम ने किया रवाना
punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 12:54 PM (IST)
मेरठ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से शुरू हुई गंगा यात्रा मंगलवार दूसरे दिन मेरठ के हस्तिनापुर के मखदूमपुर घाट पर पहुंची। इस दौरान यहां गंगा पूजा करने के लिए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे। डिप्टी सीएम ने हस्तिनापुर के मखदूमपुर घाट पर गंगा की पूजा-अर्चना की।
इस दौरान दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गंगा यात्रा के दौरान सरकार ने लोगों के साथ जन-जागरण समेत कई योजनाओं को एक ही जगह समायोजित करते हुए लोगों तक पहुंचाया है।
उन्होंने बताया कि गंगा यात्रा दो हिस्सों में निकाली जा रही है जिसमें कि पहली तो बिजनौर से शुरू होकर कानपुर जाएगी तो वहीं दूसरी बलिया से शुरू होकर कानपुर पहुंचेगी। कानपुर पहुंच दोनों ही गंगा यात्रा एक जगह समायोजित हो जाएंगी।
गंगा यात्रा में डिप्टी सीएम के साथ शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, मेरठ के प्रभारी और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा समेत कई सांसद और विधायक मौजूद रहे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें गंगा पूजा करने का मौका मिला। डिप्टी सीएम ने गंगा पूजन के बाद गंगा यात्रा को बृजघाट के लिए रवाना कर दिया।