आकस्मिक चेकिंग अभियान से गैंगस्टर सुंदर भाटी की धड़कने तेज, वाराणसी पुलिस की नजर में सभी बड़े अपराधी

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 05:27 PM (IST)

वाराणसी: सोनभद्र जेल में निरुद्ध पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर गैंगस्टर सुंदर भाटी का पुलिस ने रास्ते में आकस्मिक चेकिंग किया, जिससे गैंगस्टर धड़कने तेज हो गई। बता दें कि गैंगस्टर सुंदर भाटी के वाराणसी मूवमेंट के दौरान  वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने गाड़ी से उतारकर चेकिंग किया। यह चेकिंग एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह की अगुवाई में की गई है। वहीं, वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लगातार सभी बड़े अपराधियों के मूवमेंट पर नज़र रखे हुई है ।

कौन है गैंगस्टर सुंदर भाटी?
पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर की बात की जाए तो सबसे पहले सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू का नाम जुबान पर आता है। सतबीर और महेंद्र फ़ौजी की मौत के बाद नरेश भाटी और सुंदर भाटी का उदय हुआ, तब सुंदर बस यूनियन में जुड़ा हुआ था। तब सुंदर भाटी का नाम मारपीट तक ही सीमित था लेकिन 1997 में जब गौतम बुद्ध नगर बना तो सुंदर भाटी ने बड़े कारोबारियों से वसूली और रंगदारी मांगने का काम शुरू कर दिया। इसके बाद नरेश भाटी ने चुनाव लड़ा और जिला पंचायत अध्यक्ष बन गया। लेकिन साल 2004 में नरेश भाटी को मार दिया गया, आरोप सुंदर पर था लेकिन गवाहों के न होने के कारण सुंदर भाटी बरी हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static