लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रही गैस एजेंसियां, होम डिलीवरी की बजाय सड़कों पर भीड़ जमाकर कर रहीं सप्लाई

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 11:58 AM (IST)

रामपुर: कोरोना वाइरस को लेकर देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित है इसके बावजूद गैस एजेंसियां धज्जियां उड़ाती दिख रही हैं। वे होम डिलीवरी करने के बजाय सड़कों पर भीड़ इकट्ठा कर गैस की सप्लाई कर रही हैं। जाे लॉकडाउन के नियमों का सरेआम उल्लंघन है।

बता दें कि लॉकडाउन के बावजूद घरेलू गैस लेने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है और भीड़ में सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम भी नहीं है। निजी गैस एजेंसी संचालक भीड़ इकट्ठा कर गैस वितरण कर रहे हैं जबकि गैस एजेंसी को इस समय होम डिलवरी करनी चाहिए।

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी सड़कों पर हैं। इस दौरान आम जनता को सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं। इस भीड़ को देखकर सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि योगी सरकार ने कहा था कि जनता को घबराने की कोई जरूरत नहीं है सरकार लोगों के घर तक सभी समान पहुंचाने का कार्य करेगी। 

Ajay kumar