योगीराज: गौशाला में भूख-प्यास से दम तोड़ रहे गौवंश, कुत्तों का बना निवाला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 03:39 PM (IST)

अलीगढ़: योगी सरकार ने गायों की सेवा और उन्हें सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गोशालाएं खुलवाईं थीं। मगर लापरवार अधिकारी सरकार की मंशा पर पलीता लगाने से पीछे नहीं हट रहे है। ऐसा ही ताजा मामला अलीगढ़ जनपद से सामने आई है। यहां पर गौशाला में गाये भूख-प्यास से दम तोड़ रही है। यहां तक कि मृत गायों को दफनाने वाला भी कोई नहीं है। जिन्हे कुत्ते नोच कर खा रहे है। जब कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े पैमाने पर गौशाला अभियान चला कर इनकी सुरक्षा,चारे की व्यवस्था के लिए बजट भी जारी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक मामला अलीगढ़ के थाना टप्पल का बताया जा रहा है। यहां पर जिला प्रशासन की उपेक्षा से गोवंश को कुत्ते नोच कर खा रहे है। बताया जा रहा है कि जट्टारी स्थित इतवारपुर गौशाला में कई गाय भूख प्यास से दम तोड़ रही है। यहां पर कोई इन गयों को देखने वाला भी नहीं है। जब कि सरकार ने गौशाला की देख रेख के लिए व्यक्ति की नियुक्ति की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static