गायत्री प्रजापति केस: जांच कर रही महिला अफसर को योगी सरकार ने पद से हटाया

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 04:10 PM (IST)

अमेठीः सपा के कद्दावर मंत्री गायत्री प्रजापति केस की जांच कर रही आलमबाग की महिला अफसर अमिता सिंह को योगी सरकार ने पद से हटा दिया है। वहीं मीनाक्षी गुप्ता को अमिता की जगह नए सर्किल ऑफिसर के तौर पर अप्वांइट किया गया है।

बता दें कि लंबे समय तक फरार रहने के बाद 15 मार्च को गायत्री प्रजापति को यूपी पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ 18 फरवरी को गौतमपल्ली थाने में रेप का केस दर्ज किया गया था।

क्या था पूरा मामला? 
गायत्री प्रजापति समेत 7 लोगों के खिलाफ लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में रेप, गैंगरेप और नाबालिग के साथ रेप की कोशिश का मामला दर्ज किया गया था। मामले की विवेचक आलमबाग की तब सीओ अमिता सिंह द्वारा ही की गई थी। उन्होंने पीड़िता का 164 सीआरपीसी के तहत कोर्ट में कलमबद्ध बयान दर्ज किया था। पीड़िता की बेटी के बयान के लिए विवेचक की टीम दिल्ली गई थी, जहां उसका बयान दर्ज किया गया था।