गायत्री प्रजापति मामले में टली सुनवाई, अब 10 जुलाई को तय होंगे आरोप

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 04:30 PM (IST)

लखनऊः लखनऊ की विशेष पोक्सो कोर्ट ने आज सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और 6 अन्य आरोपियों के खिलाफ बलात्‍कार मामले में सुनवाई 10 जुलाई तक टाल दी है। जबकि आज सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय होने थे।

बता दें कि इससे पहले चौक के क्षेत्राधिकारी राधेश्याम राय ने विशेष न्यायाधीश उमा शंकर शर्मा की कोर्ट में 824 पेज का आरोप पत्र पेश किया था। राय के नेतृत्व में मामले की जांच करने वाली एसआईटी ने गायत्री प्रजापति, उनके गनर चंद्रपाल, रुपेश्वर उर्फ़ रुपेश, अशोक तिवारी, विकास वर्मा, अमरेन्द्र सिंह और आशीष शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं। चार्जशीट में गायत्री, अमरेन्द्र, आशीष और अशोक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत आरोप लगे हैं।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 18 फ़रवरी 2017 को लखनऊ के गौताम्पल्ली थाने में गैंगरेप पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके बाद गायत्री और अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।