गायत्री प्रजापति के पॉक्सो मामले में हटाए गए सरकारी वकील, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 03:48 PM (IST)

लखनऊः पूर्व सपा सरकार में रह चुके खनन मंत्री गायत्री प्रजापति व अन्य के खिलाफ गैंगरेप, पॉक्सो मामले में सरकारी वकील श्रीपाल सिंह यादव हटा दिए गए हैं। पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाया है कि सरकारी वकील पक्षपात कर रहे हैं।

पीड़िता ने बताया कि उसे पता चला है कि श्रीपाल सिंह यादव के प्रमुख अभियुक्तों से पुराने संबंध हैं। वह आज भी उनके संपर्क में रहते हैं। श्रीपाल समाजवादी सरकार में लोक अभियोजक के रूप में हमीरपुर में रह चुके हैं। लिहाजा तत्काल नियुक्ति निरस्त की जाए।

शिकायत यह भी है कि विवेचना के दौरान पैरवी करने के लिए श्रीपाल सिंह यादव ने सादे कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए, जिनका दुरुपयोग करते हुए मुकदमे में विशेष लोक अभियोजक के रूप में अपनी नियुक्ति करा ली है।

वहीं पीड़िता की शिकायत के बाद विशेष अधिवक्ता श्रीपाल सिंह यादव को मुकदमे की पैरवी करने से रोक दिया गया है। मामले में जिला शासकीय अधिवक्ता मुन्ना सिंह ने अपर जिला शासकीय अधिवक्ता एमके सिंह को मुकदमे की पैरवी किए जाने का आदेश दिया है।