ताज के बाहर चस्पा हुआ गजट नोटिफिकेशन, सिर्फ शुक्रवार को अदा होगी नमाज

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 10:56 AM (IST)

आगरा: सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद आगरा के ताजमहल में कानून की धज्जियां उड़ाते हुए एक बार फिर नमाज पढ़ी गई, जिसके बाद सख्ती दिखाते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर गजट नोटिफिकेशन चस्पा कर दिया। 

बता दें कि, ताजमहल की शाही मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गजट नोटिफिकेशन 2008 में जारी किया गया था। यही गजट नोटिफिकेशन ताजमहल के गेट पर चस्पा किया गया है। इसमें लिखा है कि सिर्फ ताजमहल की शाही मस्जिद में शुक्रवार के दिन स्थानीय लोग ही नमाज पढ़ सकते हैं। 

गौरतलब है कि, मस्जिद ताजमहल इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद इब्राहीम हुसैन जैदी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के करीब 15-20 लोग टिकट लेकर ताज के अंदर पहुंचे। टिकट होने के कारण न तो सीआईएसएफ इन्हें रोक पाई और न ही एएसआई। ये लोग ताज स्थित मस्जिद में इकट्ठे हुए और चार से पांच के ग्रुप में नमाज अदा की।
 

Deepika Rajput