जर्मनी के राष्ट्रपति आएंगे वाराणसी, BHU के छात्रों से करेंगे बातचीत

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2018 - 12:59 PM (IST)

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जर्मनी के राष्ट्रपति डॉ. फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर आने वालें हैं। राष्ट्रपति 22 मार्च से 26 मार्च तक 5 दिवसीय दौरे पर भारत में रहेंगे।

बता दें कि राष्ट्रपति वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में जाएंगे। जहां विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण करने के साथ ही अधिकारियों और छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति डॉ. फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जर्मन दूतावास के अधिकारियों का एक दल गुरुवार को बीएचयू पहुंचा।

जर्मन दूतावास के मिनिस्टिर काउंसलर व हेड ऑफ पॉलिटिकल डिपार्टमेंट अर्नो किरचोफ की अगुवाई में इस दल ने कुलसचिव एवं कार्यवाहक कुलपति डॉ नीरज त्रिपाठी से मुलाकात की व आगमन से जुड़ी तैयारियों पर बातचीत की।