गाजियाबाद: कैब ड्राइवर ने जहर खाकर दी जान, मृतक को देखने जा रहे मामा की सड़क हादसे में मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 12:17 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक  कैब ड्राइवर ने जहर खा ली। परिजनों को तब पता चला जब कैब ड्राइवर काफी देर तक अपनी गाड़ी से बाहर नहीं निकला, इस पर परिजनों ने उसे गाड़ी से बेहोशी की हालत में निकाला। आनन- फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना पर कर घर आ रहे मामा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर के दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि मामला गाजियाबाद जिले के मसूरी गांव की है वाहिद (24 साल) पुत्र फारुख कैब ड्राइवर था। रात को वह कैब लेकर घर पर पहुंचा। काफी देर तक कैब से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने जाकर देखा। वह बेहोशी की हालत में ड्राइवर की पर पड़ा था। उसके मुंह से झांक निकल रहा है। उसकी सीट के पास सल्फास की कुछ गोलियां पड़ी थी इससे आशंका जताई जा रही है कि उसने जहर खाकर सुसाइड की। फिलहाल अी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं उसकी मौत की खबर सुनते ही उसके मामा उसे देखने के लिए उसके घर आ रहे थे। इसी दौरान उनकी सड़क हादसे मौत हो गई। वहीं दोनो की मौत से पूरा परिवार शोक में डूबा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Content Writer

Ramkesh