गाजियाबाद: कटहल खराब निकलने पर दिव्यांग सब्जी विक्रेता को पीटा, उपचार के दौरान मौत
punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 06:40 PM (IST)

गाजियाबाद: कटहल खराब निकलने पर दिव्यांग सब्जी विक्रेता को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। गांव के ही रहने वाले संदीप त्यागी ने सब्जी विक्रेता अनिल कुमार से बृहस्पतिवार को कटहल खरीदा था जो खराब निकला। संदीप खराब कटहल को लेकर अनिल के पास पहुंचा और उसकी पिटाई कर दी। संदीप ने बैटरी के स्टैंड से अनिल के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बेहोश होने के बाद वह मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गई।
मूलरूप से हरदोई निवासी अनिल कुमार (38) 20 साल से गांव मोरटा में अपने परिवार के साथ रहता था। वह सब्जी का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अनिल ने शुक्रवार सुबह नौ घंटे बाद दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में सिर में चोट लगने से उसकी मौत होने की जानकारी मिली है। मामले में अनिल के बेटे निखिल ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।
सीओ कविनगर अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। आरोपी की तलाश की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

IOA ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया

गोपालगंज किराना व्यवसायी के अपहरण कांड का खुलासाः पुलिस ने यूपी-बिहार के 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार

शॉपमैन के व्यावहारिक दृष्टिकोण ने मेरा सर्वश्रेष्ठ लाने में मदद की : ज्योति

रविवार के दिन करें इन चीज़ों का दान, धन धान्य में नहीं होगी जरा भी कमी