गाजियाबाद: सप्लाई का पानी पीने से सोसाइटी के लोग हुए बीमार, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 02:21 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम सोसाइटी में रहने वाले लगभग 100 लोग बीमार हो गये है। बताया जा रहा है कि कई लोग अस्पताल में भर्ती भी है। दरअसल यहां सोसाइटी की मेन पाइप लाइन जिससे गंगाजल सप्पलाई होता था वो 1 महीने बंद पड़ी थी जब उसको खोला गया तो पानी के साथ गंदगी आई। उस पानी को पीने से लोग बीमार हो गये। वहीं जब पंजाब केसरी टीवी रिपोर्टर ने इस बारे में सोसाइटी कचारियों से बात की तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है। इस क्रमचारी के लपवाही से कई लोगों को जान जोखिम में डालना पड़ा। सोसाइटी लोगों ने बातया कि अब लोग पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं। 

बता दें कि यह मामला  गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एंजेल मरकरी सोसाइटी। यहां तकरीबन 350 परिवार रहते हैं। दरअसल गाजियाबाद में। गंगनहर 1 महीने के लिए बंद की जाती है सफाई के लिए।  जिससे अधिकतर इलाकों में गंगाजल की सप्लाई होती है। उस दौरान इस सोसाइटी में होने वाली पानी की सप्लाई मेन लाइन से ना करके छोटी लाइन से की जा रही थी। जब एक महीने बाद गंगाजल मिलना शुरू हुआ तो बिना सफाई के वो मेन लाइन खोली दी गई। जिसका पानी पीने से सोसाइटी के लोग बीमार हो गये है। फिलहाल सोसाइटी के कर्मचारी ने अपनी गलती स्वीकार की है। अब देखना कि ऐसे लापवाह कर्मचारियों पर कार्यवाई होती है या नहीं। 

Ramkesh