पत्नी ने दी धमकी, शहर में नहीं रखा तो भिजवा दूंगी जेल

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2016 - 03:10 PM (IST)

गाजियाबाद: आधुनिक युग में पति-पत्नी के बीच मतभेद इतने बढ़ गए हैं कि पुलिस भी इनसे परेशान आ चुकी है। ऐसा ही एक नया मामला प्रकाश में आया है जहां पत्नी ने पति को अपने साथ शहर में न रखने पर दहेज और प्रताड़ना के आरोप में जेल की हवा खिलवा देने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं शहर भी अपनी पसंद का।

शादी को महज एक साल भी पूरा नहीं हुआ और पति-पत्नी के बीच आपसी मन-मुटाव इस कदर बढ़ गया कि दोनों ही अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। पत्नी जहां पति के साथ शहर में रहने की जिद पर अड़ी हुई है तो वहीं पति अपने परिवार के साथ गांव में रखने की जिद पर अड़ा हुआ है। अब मामला परिवार परामर्श केन्द्र में पहुंचा है। 

बता दें कि जून 2015 को मोदीनगर की सोनम (काल्पनिक नाम) की शादी हापुड़ के एक गांव निवासी रोहित (काल्पनिक नाम) के साथ हुई थी। दोनों ही शारीरिक रूप से विकलांग हैं। ममता एम.ए., एम.एड. तक पढ़ी हुई है तो वहीं राजेश भी एम.कॉम. करने के बाद नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल में बतौर शिक्षक के रूप में कार्यरत है। शादी के महज अढाई महीने बाद ही ममता अपने मायके आ गई और पति के साथ शहर में रहने की जिद पर अड़ गई। पिछले 9 महीने से ममता अपने मायके में रह रही है तो वहीं पति भी इस बात पर अड़ा हुआ है कि वह गांव में उसके परिजनों के साथ रहेगी।

ममता का आरोप है कि शादी से पहले उससे वायदा किया गया था कि वह गांव में नहीं बल्कि पति के साथ शहर में रहेगी लेकिन शादी के बाद से ही उसे गांव में रखा गया है। खाना बनाने से लेकर हर बात में किचकिच रहती है। यहां तक की पति पर पत्नी ने दूसरी महिला के साथ चक्कर रहने का आरोप भी मढ़ा। 

इस मामले में ममता ने परिवार परामर्श केंद्र में वाद दायर किया। काऊंसलिंग के बीच भी दानों के बीच तकरार हुई तो पत्नी ने स्पष्ट कह दिया कि अगर वह पति के साथ रहेगी तो अपने शहर मोदीनगर में वर्ना पति को जेल भिजवा कर रहेगी। फिलहाल दोनों को अगली तारीख पर बुलाया गया है। जहां उन्हें समझाने का प्रयास कराया जाएगा।