डॉ. शाहीन शाहिद की IMA सदस्यता रद्द, लगे दिल्ली ब्लास्ट और जैश से जुड़े गंभीर आरोप — सुपरशॉकिंग बड़ा खुलासा!

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 09:07 AM (IST)

Ghaziabad News: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) उत्तर प्रदेश ने लखनऊ की रहने वाली डॉ. शाहीन शाहिद की आजीवन सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। गाजियाबाद स्थित प्रांतीय कार्यालय को कानपुर ब्रांच से यह संस्तुति मिली थी कि डॉ. शाहीन कथित रूप से राष्ट्र-विरोधी और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल पाई गई हैं। इस संस्तुति के आधार पर प्रांतीय शाखा ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी और मामला केंद्रीय IMA को भेज दिया।

डॉ. शाहीन की प्रोफेशनल पृष्ठभूमि
डॉ. शाहीन 46 साल की हैं और बचपन से पढ़ाई में तेज थी। उन्होंने लखनऊ के सरकारी गर्ल्स स्कूल से 10वीं और 12वीं में टॉप किया।MBBS की पढ़ाई प्रयागराज (तब इलाहाबाद) के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से पूरी की। इसके बाद वे कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनीं और फार्माकोलॉजी डिपार्टमेंट में छात्रों को पढ़ाया। सहकर्मी और छात्र बताते हैं कि डॉ. शाहीन प्रतिभाशाली शिक्षक थीं। हालांकि, 2013 से उनकी अटेंडेंस में अनियमितता देखने को मिली और 2021 में उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं।

व्यक्तिगत जीवन और विवाद
उनका विवाह महाराष्ट्र के ऑप्थल्मोलॉजिस्ट डॉ. जाफर सईद से हुआ था, जो 2015 में तलाक में बदल गया। इसके बाद उनके निजी जीवन में भी कई उलझनें आईं।

आतंकवाद से जुड़े आरोप
सूत्रों के अनुसार, डॉ. शाहीन का नाम दिल्ली ब्लास्ट मामले में आरोपी आतंकी मुजम्मिल से जुड़े संदिग्ध मामलों में आया। उनका नाम पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से भी जोड़ा गया। उनके कानपुर और लखनऊ में नेटवर्क की जानकारी जांच एजेंसियों को मिली। फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ने के बाद, डॉ. शाहीन कथित रूप से कट्टरपंथी विचारधारा में शामिल हुईं और संगठन के इंडिया विंग को मजबूत करने में लगीं।

अगला कदम
IMA ने स्पष्ट किया कि मामला केंद्रीय IMA को भेजा गया है और आगे की कार्रवाई केंद्रीय स्तर पर की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

static