गाजियाबाद: स्टूडेंट्स ग्रुप के  बीच जमकर हुई मारपीट, पुलिस ने की खानापूर्ति

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 12:11 PM (IST)

गाजियाबाद: क्रासिंग रिपब्लिक के कॉसमॉस रिवर हाइट्स में शनिवार देर रात दो कॉलेज स्टूडेंट्स ग्रुप के लगभग 60 से 70 लोगों के  बीच जमकर मारपीट हुई। जिससे सोसाइटी के लोगों में काफी दहशत फैल गई। मारपीट इतनी भयानक थी कि सोसाइटी के सिक्योरिटी गॉर्ड तक कि पिटाई कर दी गई।

दोस्तों को बुलाकर सोसाइटी में जमकर उत्पात
जानकारी मुताबिक गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक में गुंडागर्दी अपने चरम पर है। यहां सोसाइटी में फ्लैट होल्डर्स ने अपने फ्लैट में पी जी बना रखें हैं। जिनमें रह रहे छात्रों में आये दिन गुटबाजी होती रहती है और ये लोग शराब पीकर एक दूसरे पर फब्तियां कसते रहते हैं। इसके चलते शनिवार को गुटबाजी इतनी बढ़ गई की कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने अपने दोस्तों को बुलाकर सोसाइटी में जमकर उत्पात मचाया। जिससे सोसाइटी के लोगों में खास तौर पर महिलाओं में डर का माहौल व्याप्त हो गया है।

चौकी प्रभारी ने खानापूर्ति करते हुए छात्रों को छोड़ा: सोसाइटी के लोग
दरअसल ये घटना उस वक्त घटी जब सोसाइटी के लोग अपने-अपने फ्लैट्स में सोने के लिए चले गए। वहीं रात करीब 11 से 12 के बीच सोसाइटी के मेन गेट से काफी शोर आने लगा। जिसे देखने के लिए लोग अपने घर से बाहर आये। इसके बाद उन्होंने देखा करीब 70 से 80 लोग आपस में बहुत-बुरी तरह से लड़ रहे हैं। जिसे देखकर महिलाएं और बच्चें सकते में आ गए। कॉसमॉस सोसाइटी के लोग इसलिये भी ज्यादा डर गए क्योंकि आब्जेक्शन करने पर छत्रों ने सोसाइटी के लोगों के साथ भी मारपीट करने की धमकी दी। जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने संबंधित पुलिस थाने में मामले की शिकायत की। वहीं देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने सोसाइटी में उत्पात मचा रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया। लेकिन कुछ देर बाद ही चौकी प्रभारी ने खानापूर्ति करते हुए छात्रों से माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया।

आये दिन होने वाली इस तरह की घटनाओं से पुलिस कब सबक लेगी। आखिरकार सोसाइटी के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है, क्या पुलिस किसी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रही है।

छात्र मारपीट करने की धमकी दे चुके हैं: महिलाएं
इस घटना से सोसाइटी के लोग इतना डरे हुए है कि वो अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि हम कहीं बाहर भी नहीं जा सकते क्योंकि ये लोग हमसे भी मारपीट करने की धमकी दे चुके हैं। अब देखना ये होगा कि आखिर पुलिस  सोसाइटी में होने वाली इस घटना को  सीरियस लेते हुए कार्रवाई करती है या नहीं।

 

 

Ajay kumar