गाजियाबाद: मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी आग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 03:23 PM (IST)

गाजियाबाद: जनपद पुलिस ने अवैध मोमबत्ती कारखाने में आग लगने की घटना के मुख्य आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार नितिन चौधरी से पूछताछ की जा रही है।

मोदी नगर के बखरवा गांव में स्थित कारखाने में रविवार शाम करीब चार बजे आग लगने की सूचना मिली थी। अधिकारियों के अनुसार, जन्मदिन पर इस्तेमाल की जाने वाली विशेष मोमबत्तियों के निर्माण में इस्तेमाल आने वाली ज्वलनशील सामग्री कारखाने में रखी गयी थी।

एसएसपी नैथानी ने कहा,“स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुख्य संदिग्ध नितिन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पुलिस को बताया कि मोमबत्तियां फैक्ट्री में रखी गई थीं और आग लगने के समय उन्हें पैक किया जा रहा था।” आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

 

 

 

 

Edited By

Umakant yadav