गाजियाबाद: खून से लथपथ युवक का मिला शव, सुसाइड की आशंका
punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 05:13 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रामनगर इलाके में सुबह खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक अवैध असलहा बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने असलहे से खुद ही सुसाइड की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाजियाबाद के पॉश इलाके राज नगर के सेक्टर 8 में रहने वाले विभोर शर्मा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। विभोर शर्मा की उम्र लगभग 25- 26 वर्ष के आसपास है। वह पिछले कुछ समय से तनाव में थे जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया । उन्होंने बताया कि आत्महत्या करने से पहले उन्होंने अपने परिजनों को मैसेज भी किया जिसके बाद से घरवाले उन्हें खोज रहे थे। घटनास्थल से एक हथियार भी बरामद किया है जिससे आत्महत्या को अंजाम दिया गया था ।
सीओ कवि नगर अविनाश कुमार के मुताबिक विभोर शर्मा ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली । गोली मारने से पहले उन्होंने अपने परिजनों को मैसेज किया था। फिर उन्होंने आत्महत्या करने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बेबी फॉर्मूले के विदेशी आपूर्तिकर्ताओं को अपने बाजार में बने रहने में मदद करेगा अमेरिका

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

पहली छमाही में बीएमडब्ल्यू की कार बिक्री 64.2 प्रतिशत बढ़कर 5,570 इकाई पर