VIDEO: हाईटेंशन तार में शार्ट सर्किट से लगी आग, गेहूं की 25 बीघा फसल जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद किसानों ने पाया काबू

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 08:01 PM (IST)

गाजीपुर में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से हुई फसलों की बर्बादी से किसान उबर भी नहीं पाए थे… कि अब आग ने कई बीघे फसल को राख कर दिया है... तस्वीरों में देखिए की आग कितनी भयानक लगी है... इस भयानक आग में किसान का सबकुछ खत्म हो गया है.... इस दौरान  सिवाए किसान के मुंह देखने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा...

दरअसल ये पूरा मामला गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र का है... जहां विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग ने कई बीघे खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर नष्ट कर दिया... बता दें कि नंदगंज थाना क्षेत्र के सौरम गांव के बच्चु की मड़ई के पास सोमवार को गेहूं के खेत में हाईटेंशन तार से शॉर्ट सर्किट के कारण खेत में भीषण आग लग गई... बताया जा रहा है कि आग से 25-30 बीघा गेहूं जलकर राख हो गई... किसानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया...

जानकारी में मुताबिक सौरम गांव में सोमवार को गेहूँ के खेत मे आग लगने से मानिकचंद यादव, भोला यादव समेत कई के खेत पूरी तरह से जलकर राख हो गया... तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि जहां तक कैमरा दिख रहा है... वहां तक खेत जले हुए मिले  है... वहीं डीएम आर्यका अखौरी ने जांच के लिए टीम को भी गठित कर दिया गया है... डीएम ने पूरे मामले पर कहा कि आग किन कारणों से लगी इसकी जांच कराई जा रही है... जांच रिपोर्ट आने के बाद किसानों को कृषि मंडी से मुआवजा दिया जाएगा...

अब सवाल है कि आखिर मुआवजा कब मिलेगा... वहीं अगर मुआवजा मिल भी गया तो कितना मिलेगा... क्योंकि किसानों को कितना मुआवजा मिलता है ये सबको पता है.... क्योंकि वैसे भी बेमौसम बारिश से किसानों की कमर टूट गई है... अब ऊपर से कुछ फसल बची भी तो अब आग लग जा रही है.... देखना होगा की आने वाले वक्त में सरकार किसानों की कितनी मदद करती है...

Content Writer

Mamta Yadav