गाजीपुर में फिर फूटा कोरोना बम, एक ही गांव के 14 लोगों समेत कुल 19 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 04:33 PM (IST)

गाजीपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश में अपनी जद को पूरी तरह से मजबूत कर लिया है। दिन-प्रतिदिन प्रदेश के लगभग सभी जिलों में इससे संक्रमित लोगों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच जनपद गाजीपुर में फिर कोरोना बम बनकर फूटा है। रविवार को यहां एक ही गांव के 14 लोग समेत कुल 19 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में अब कुल कोरोना केस 122 पहुंच गए हैं।

बता दें कि जिले के कासिमाबाद के नसीरपुर सुरवत गांव में एक साथ 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही जमानिया के सैचनपुर गांव में 1, बुबाहौपुर देवकली में 1, देवकली में 1, मनिहारी के अगापुर गांव में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

नए पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये सभी लोगों को जिला प्रशासन क्वारंटाइन करने के लिए चिन्हित करने में जुट गई है। अब तक जिले में 66 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब जिले में 56 कोरोना मरीजों के एक्टिव केस मौजूद हैं।  

 

Edited By

Umakant yadav