कुम्हारों के लिए खास होगी इस बार की दिवाली, यूपी के हर थाने में जलेंगे मिट्टी के दीये

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 02:00 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कुम्हारों के लिए इस बार की दीपावली बेहद खास रहने वाली है। यूपी पुलिस ने दीवाली पर कुम्हारों को तोहफा देते हुए सराहनीय पहल की है।

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों के एसपी/एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि दीपोत्सव पर मिट्टी के दीयों से सभी थानों को प्रज्वलित करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय छोटे दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं से मिट्टी के दीये खरीदें।
PunjabKesari
इसके अलावा डीजीपी ने पूरे प्रदेश में धनतेरस पर पैदल गश्त के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में आज शाम 6 बजे से 9 बजे तक पैदल गश्त होगी। गश्त में सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static