युवाओं के लिए तोहफाः 4 लाख नौकरियां लेकर आ रहे हैं योगी

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 03:59 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम 4 लाख नौकरियां लेकर आ रहे हैं, जो सभी 64 विभागों में होंगी। इस वर्ष हम भर्तियों को लेकर आ रहे हैं, जो युवाओं के लिए तोहफा साबित होंगी। नौकरियों में पार्दिशिता लाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि हम युवाओं को रोजगार देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना को लागू किया है। इस योजना से तीन साल में 20 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। सीएम योगी ने कहा कि हमने इन्वेस्टर समिट में उद्यमियों के अंदर प्रदेश को लेकर जो धारणा थी वह बदली है। सीएम ने कहा कि 4 लाख 68 हजार एमओयू अभी तक हुए हैं और हमने अप्रैल में 25 हजार करोड़ के एमओयू को लागू करने का फैसला किया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद हमने एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया था। भू माफियाओं को रोकने के लिए कार्रवाई चालू रहेगी। सीएम ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को सचेत किया कि  अगर कोई गरीब झोपड़ी डालकर रहता है तो उसे पट्टा दिया जाए। मै खुद इसकी समीक्षा करूंगा।

Punjab Kesari