गिरिराज सिंह बोले- पाक सरकार से चुनावी सपोर्ट लेती रही कांग्रेस

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 12:41 PM (IST)

कानपुरः अयोध्या में बाबरी विध्वंस की बरसी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कानपुर पहुंचे। इस दौरान वह कांग्रेस पर खूब बरसे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 1963 में हजरत साहब के खोए बाल मिलने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने चैन की सांस ली थी, लेकिन अयोध्या में राम मंदिर न बनने पर कांग्रेस में कोई बेचैनी नहीं है। देश का 100 करोड़ हिन्दू अपने सामर्थ्य से मंदिर बनवाएगा।

इतना ही नहीं सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान में अपना नया राजदूत बनाया है। कांग्रेस हमेशा पाक सरकार से चुनावी सपोर्ट लेती रही है और अपने पॉलिटिकल एम्बेसडरों को चुनाव से पहले पाकिस्तान भेजती रही है। मणिशंकर अय्यर के बाद कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान में अपना नया एम्बेसडर बनाया है।

सिद्धू की जनसभा में पाकिस्तान के नारे लगने को लेकर सिंह ने इसे पूरी तरह स्वभाविक बताया और दावा किया कि ये जनसभा राहुल गांधी के निर्देशन में हुई थी और नारे लगाने वाले उनके ही आदमी थे।

Tamanna Bhardwaj