Bareilly News: आसमीन से बनी आरती, युवती ने प्यार के लिए छोड़ा मुस्लिम धर्म...हिंदू रीति-रिवाज से की शादी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 03:22 PM (IST)

बरेली ( जावेद खान ): उत्तर प्रदेश के बरेली में आसमीन नाम की युवती ने प्यार की खातिर अपना मजहब बदल लिया। घर परिवार छोड़कर प्रेमी संग शहर पहुंचीं आसमीन ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम आरती श्रीवास्तव कर लिया। उन्होंने शहर के अगस्त्य मुनि आश्रम में प्रेमी जयवीर के साथ शादी कर ली। आश्रम के महंत आचार्य केके शंखधार ने हिंदू परंपरा के अनुसार दोनों को विवाह कराया। आसमीन ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर प्रेमी के साथ विवाह किया। इसमें किसी का दबाव नहीं है। वहीं जयवीर ने कहा कि वह आसमीन से शादी करके बेहद खुश हैं। 

बहेड़ी के एक गांव निवासी आसमीन और जयवीर की प्रेम कहानी एक साल पहले शुरू हुई थी, जिसे सोमवार को नया मुकाम मिला। दोनों शादी के बंधन में बंध गए। जयवीर ने बताया कि वह आटा चक्की पर काम करते हैं। आसमीन के गांव के पड़ोस में उनका गांव है।  जयवीर के मुताबिक एक साल पहले उनकी मुलाकात आसमीन से हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गई। यह दोस्ती प्यार में बदल गई। जयवीर ने प्यार का इजहार कर शादी का प्रस्ताव रखा। इस पर आसमीन ने भी हां कर दिया, लेकिन उनके घरवाले शादी के विरोध में थे। 

आसमीन और जयवीर अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे। उन्होंने शादी करने की इच्छा जताई। महंत के मुताबिक आसमीन ने धर्म परिवर्तन के लिए शपथपत्र भी सौंपा। आसमीन ने अपना नाम आरती श्रीवास्तव रखा और जयवीर के साथ सात फेरे लिए। पंडित केके शंखधार ने आसमीन का धर्म परिवर्तन कराया। डीएम को आवेदन कर आसमीन ने धर्म परिवर्तन करने की जानकारी दी गई। आसमीन ने अपने घरवालों से जान का खतरा जताकर एसएसपी को पत्र दिया। बताया कि उन्हें ऑनर किलिंग का खतरा बना हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static