दहेज की डिमांड करना पड़ा महंगा, गुस्साए वधू पक्ष के लोगों ने उठाया ये कदम

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 03:22 PM (IST)

हापुड़ः यूपी के हापुड़ में शादी में दहेज की डिमांड करना दूल्हे और उसके परिवार वालों को महंगा पड़ गया। दहेज की मांग से गुस्साए लड़की के परिजनों ने बारात को बंधक बना लिया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर बारात को मुक्त करवाया।

जानकारी के मुताबिक मामला हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के भीमनगर का है। जहां के रहने वाले वीरपाल के पुत्र मनोज का विवाह थाना सिम्भावली क्षेत्र के फत्तापुर के रहने वाले लल्लू सिंह के पुत्री रीना से हुई से तय हुआ था। वहीं पूरे रीति-रिवाज के साथ लड़के वाले बारात लेकर लड़की के घर पहुंचे, लेकिन दूल्हे ने अचानक शादी में बुलेट बाइक और अन्य सामान की मांग की। इससे लड़की पक्ष के लोग भड़क गए और दूल्हे समेत बारात को बंधक बना लिया।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे और बारात को मुक्त करावाया। पुलिस ने किसी तरह भड़के लोगों को समझाकर मामले को शांत करवाया। काफी देर बाद निर्णय लिया गया कि लड़की की शादी में जितना रुपया लगा है वह वापस दे दिया जाए। लड़के पक्ष के लोगों ने बात मान ली और उनके रूपए देने को तैयार हो गए, जिसके बाद मामला शांत हुआ।