रैली के दौरान शाह को काला झंडा दिखाने वाली छात्रा हुई निलंबित, अनुशासनहीनता का लगा आरोप

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 03:27 PM (IST)

प्रयागराजः प्रयागराज में करीब एक साल पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को काले झंडे दिखाने वाली इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शोध छात्रा नेहा यादव को निलंबित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि अनुशासनहीनता के आरोप में नेहा को निलंबित किया गया है। वहीं नेहा ने विश्वविद्यालय प्रशासन के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

नेहा यादव का आरोप है कि विवि ने मुझे कोई चेतावनी पत्र तक नहीं दिया सीधे निलंबित कर दिया। कारण बताओ नोटिस में पूछा है कि ‘क्यों न आपको निष्कासित कर दिया जाए।’ उन्होंने कहा कि मैं विवि प्रशासन के निशाने पर तब से हूं जब से अमित शाह को काला झंडा दिखाया था। नेहा ने कहा कि विवि में व्याप्त अनियमितताओं पर सवाल उठाने की वजह से मुझे निलंबित किया गया है।

बता दें कि, नेहा यादव ने उस समय अमित शाह को काला झंडा दिखाया था, जब वह एयरपोर्ट के पास से गुजर रहे थे। घटना के बाद नेहा को पुलिस ने बाल पकड़कर घसीटा था और उसके ऊपर लाठियां भी बरसाईं थी। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जिसके बाद से नेहा सुर्खियों में आई थी।

Deepika Rajput