गूगल- मेटा के जरिए बुलाईं गईं लड़कियां, वाराणसी के OYO होटल में चल रहा था देह व्यापार...4 युवतियां गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 03:48 PM (IST)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक OYO होटल में छापेमारी कर देह व्यापार में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल की चार युवतियों को गिरफ्तार किया, जो सेक्स रैकेट से जुड़ी हुई थीं। यह छापेमारी कैंट थाना क्षेत्र के टाउन हाउस होटल में की गई, जहां पुलिस को लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। छापे के दौरान होटल के कमरों से कई आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन और एक डायरी बरामद की गई है।

विदेशी व अन्य राज्यों की लड़कियां शामिल
पुलिस के मुताबिक, गिरोह देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी युवतियों को वाराणसी बुलाता था। एक ट्रैवल एजेंट के जरिए इन्हें होटल तक लाया जाता था, और फिर ग्राहकों से मिलने के लिए मजबूर किया जाता था। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि उन्हें गूगल और मेटा के विज्ञापनों के जरिये संपर्क किया गया था, जिसके बाद उन्हें वाराणसी बुलाया गया।

होटल संचालक और एजेंट पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने होटल संचालक और एजेंट समेत पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें दसमीत सिंह, अमन राय, पीयूष जायसवाल, उमेश यादव और शिवम शर्मा के नाम शामिल हैं।

पुलिस की सख्त चेतावनी
एडीसीपी वरुणा नीतू कटारिया ने बताया कि, “होटल में देह व्यापार की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई। चार महिलाओं को मौके से पकड़ा गया है और सभी संबंधित आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वाराणसी में किसी भी होटल या ट्रैवल एजेंसी को ऐसी अवैध गतिविधियां नहीं करने दी जाएंगी।” फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ कर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static