दो सहेलियों ने किया समलैंगिक विवाह, भाई के वॉट्सऐप पर भेजा 'मैरिज सर्टिफेकट', कहा- हमारे मामले में कोई दखल न दे

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 07:05 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां घर से भागी दो सहेलियों ने समलैंगिक विवाह करने का दावा किया है। दोनों के परिवारीजन इस विवाह का विरोध कर रहे हैं। एक लड़की के परिजनों ने पुलिस से शिकायत भी की थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। 

जानें पूरा मामला 
पूरा मामला लखनऊ के निगोहां के जवाहर खेड़ा इलाके का है। यहां एक किसान अपने  परिवारीजनों के साथ रहता है। किसान ने शुक्रवार को पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उनकी बेटी जिसकी उम्र 24 वर्ष है, वह मंगलवार सुबह घर से चुरवा मंदिर जाने के लिए निकली थी। वह देर रात तक जब वापस नहीं लौटी, तब उसकी खोजबीन शुरू की गई। उसके मोबाइल पर संपर्क करने पर उसने अपने भाई के वॉट्सऐप पर कोर्ट मैरिज का सर्टिफेकट भेजा। जिसमें उनकी बेटी और एक अन्य युवती के बीच समलैंगिक विवाह 2021 में किए जाने की बात लिखी थी। मैरिज सर्टिफेकट के मुताबिक वह अन्य युवती रघुनाथ खेड़ा की निवासी थी। 

मुझे परिवारीजनों से कोई मतलब नहीं - किसान की बेटी 
मैरिज सर्टिफेकट देखने के बाद किसान ने अपनी बेटी को घर वापस बुलाया, लेकिन उसने अपने घर आने से मना कर दिया। उसने रघुनाथ खेड़ा की निवासी युवती के साथ रहने की बात ही कही। जिसके बाद निगोहां पुलिस ने छानबीन कर किसान की बेटी से सम्पर्क किया और उसे पुलिस स्टेशन बुलाया। वहां किसान की बेटी ने कहा कि उसे परिवारीजनों से कोई मतलब नहीं है। उनके मामले में कोई भी दखल न दे। 

साथ में रहने चली गईं दोनों युवतियां 
जिसके लिए युवती ने पुलिस स्टेशन में लिखित पत्र भी दिया। जिसके बाद किसान और उनकी बेटी के बीच समझौता हो गया। फिर दोनों युवतियां साथ में रहने के लिए चली गईं। इस पूरे मामले पर एसआई धर्मेंद्र ने बताया कि विवाह का कोई प्रमाण नहीं मिला है। दोनों युवतियां अपनी मर्जी से साथ में रह रहीं है। दोनों युवतियां बालिग हैं। दोनों युवतियों ने शपथपत्र भी पेश किया है। हालांकि, यह शपथपत्र सही है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static